-
Advertisement
सुक्खू सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज, आपदा प्रभावितों के लिए बड़े फैसलों की उम्मीद
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक (Himachal Cabinet Meeting) आज को होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश में हुई आपदा को लेकर चर्चा प्रमुखता से की जाएगी। इस बैठक में आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने के साथ ही संभावित आपदाओं को रोकने के लिए कदम उठाने को लेकर सरकार फैसले ले सकती है। सीएम
सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कल राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में सरकार आपदा प्रभावित लोगों को राहत प्रदान के लिए फैसले ले सकती है।
बैठक में प्रदेश में भविष्य में आपदा से होने वाले नुकसान रोकने को लेकर चर्चा होने की भी संभावना है। प्रदेश में नदी नालों के आसपास बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। आपदा से निपटने के लिए नई मशीनरी को खरीदने की मंजूरी भी इस बैठक में दी जा सकती है। वहीं, प्रदेश में 3 नए पुलिस स्टेशनों (New Police Stations) के लिए स्टाफ उपलब्ध करवाने को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में फैसला हो सकता है। इसके अलावा सरकार एमआईएस (मंडी मध्यस्थता योजना) के तहत खरीदने जाने वाले सेब व अन्य फलों के समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा पर भी मुहर लगेगी।
यह भी पढ़े:पॉजिटिव न्यूज: मंगलवार से शिमला के सर्कुलर रोड पर चलेंगी बसें, विधायक ने दिए निर्देश
मॉनसून सत्र को लेकर हो सकती है चर्चा
बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की घोषणाओं पर भी मुहर लगने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र बुलाने को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। हालांकि आपदा के बीच मानसून सत्र (Monsoon Session) बुलाने पर अभी संशय बना हुआ है।