-
Advertisement
Cabinet: सृजित होंगे ये 76 पद, आबकारी व कराधान विभाग को लेकर बड़ा फैसला
शिमला। हिमाचल कैबिनेट (Himachal Cabinet) की बैठक में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) को 300 बिस्तरों वाले क्षेत्रीय अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने को स्वीकृति प्रदान की, ताकि लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। अस्पताल के लिए विभिन्न श्रेणियों के 76 पद सृजित करने को भी मंजूरी प्रदान की गई। राजस्व संग्रहण, जो प्रदेश के राजस्व का एक प्रमुख साधन है, से संबंधित कार्यों में आबकारी एवं कराधान विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए और प्रदेश में विभिन्न कर कानूनों के बेहतर प्रबंधन एवं विनियमन के लिए बैठक में आबकारी एवं कराधान विभाग (Department of Excise and Taxation) में अधिकारियों के वर्तमान पदों के स्थान पर विशेष एवं समर्पित हिमाचल प्रदेश राजस्व (राज्य कर एवं आबकारी) सेवा सृजित करने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें: कैबिनेटः हिमाचल में 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू, बंद रहेंगे ऑफिस-10वीं की परीक्षा रद्द
बैठक में मंडी (Mandi) जिला के धर्मपुर में आवश्यक पदों सहित नया जल शक्ति वृत्त सृजित करने का निर्णय लिया गया। ऊना जिले के कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थानाकलां में नया जल शक्ति मंडल खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा, जल शक्ति उप-मंडल नंबर-2 ऊना के बेहतर प्रशासनिक संचालन के लिए वर्तमान स्टाफ व अधोसंरचना को बसाल स्थानांतरित करने का भी फैसला लिया गया।