- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सीएम जयराम का आफिस भी कोराेना की चपेट में आ गया है। सीएम आफिस में उप सचिव का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसकी चलते कुछ दे पहले यानी 4 बजे होने वाली सीएम जय़राम ठाकुर की पत्रकार वार्ता भी कैंसिल करनी पड़ी। सीएम कार्यालय के सभी कर्मचारियों अधिकारियों के अब कोविड टेस्ट लिए जाएंगे। फिलहाल सीएम जय़राम दफ्तर से अपने सरकारी आवास ओक ओवर लौटे आए हैं। वे अब सभी से दूरी बनाएं रखेंगे। यानी वह सेल्फ क्वारंटाइन होंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर सीएम जयराम ठाकुर का आज शाम तक कोरोना टेस्ट का सैंपल लिया जा सकता है। फिलवक्त सीएम जय़राम के सभी कार्यकम स्थगित कर दिए गए हैं। मंडी ज़िला से आया एक बीजेपी नेता कोरोना संक्रमित पाया गया था।
- Advertisement -