-
Advertisement
गृह मंत्री Amit Shah से मिले सीएम जयराम ठाकुर, विभिन्न मुद्दों के बारे में की चर्चा
नई दिल्ली। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। सीएम जयराम ने बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री से प्रदेश के विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में वन स्वीकृतियों से जुड़ी बाधाओं को दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया क्योंकि वन स्वीकृतियां लटकने से प्रदेश में विकासात्मक परियोजनाएं प्रभावित हो रहीं थीं। अमित शाह ने सीएम जयराम को प्रदेश की विभिन्न विकासात्मक आवश्यकताओं के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: Modi से मिले जयराम, स्वर्णिम रथयात्रा के उद्घाटन को किया आमंत्रित
इससे पहले सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की थी। सीएम ने हिमाचल प्रदेश के विकास की 50 वर्षों की शानदार यात्रा पर निकाली जाने वाली स्वर्णिम रथयात्रा (Swarnim rath yatra) के उद्घाटन के लिए पीएम को 15 अप्रैल को हिमाचल का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत करवाया कि प्रदेश विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके पूरे वर्ष राज्य की स्वर्ण जयंती मना रहा है। 15 अप्रैल को मंडी (Mandi) जिले में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य की 50वीं विकासात्मक यात्रा और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए रथ यात्रा शुरू की जाएगी। सीएम जयराम ठाकुर ने विशेष रूप से अटल टनल (Atal Tunnel) जैसे तोहफे देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group