-
Advertisement
Dehra By-Elections : ओपीएस के लिए जयराम ने कर्मचारियों को दी थी चुनाव लड़ने की चुनौती
CM sukhu in Dehra : सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukkhu) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) और बीजेपी (BJP) धनबल के अहंकार में जनता की ताकत को कुछ नहीं समझते। पहले उन्होंने पुरानी पेंशन (OPS) प्राप्त करने के लिए सरकारी कर्मचारियों को चुनाव लड़ने की चुनौती थी और फिर विधानसभा (Assembly) में कहा कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार गिराने की साजिश में कांग्रेस पार्टी के छह बागी विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों (Three Independent MLAs) ने बीजेपी का साथ दिया, लेकिन जनता ने धनबल की राजनीति को नकार कर कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) की संख्या 34 से बढ़ाकर 38 कर दिया।
होशियार सिंह की प्राथमिकता उनके रिजॉर्ट
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने रविवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र के खैरियां, बौंगता, बाड़ी, शिवनाथ, ध्वाला, ठाकुरद्वारा, मूहल, रजोल और देहरा में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर (Congress candidate Kamlesh Thakur) के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देहरा में होशियार सिंह (Hoshiar Singh) सिर्फ वोट की राजनीति करने में व्यस्त रहे और क्षेत्र के विकास को अनदेखा किया। होशियार सिंह की अपनी गृह पंचायत के लोग भी विकास को तरस रहे हैं। उनकी प्राथमिकता अपने रिजॉर्ट को काम पूरा करना है और विकास से उनका कोई लेना देना नहीं है। छह महीने पहले जब वह हरिपुर आए तो निर्दलीय विधायक (Independent MLA) की हर मांग को पूरा किया, लेकिन काम न होने का आरोप लगाकर वह बीजेपी की साजिश में शामिल होकर अपनी विधायकी बेच डाली।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार (Congress Government) से निर्दलीय विधायक को दिक्कत थी तो बीजेपी के साथ बैठ जाते, उप-चुनाव (By-Elections) का बोझ जनता पर क्यों डाला। विपक्ष में बैठ कर होशियार सिंह कैसे अपने क्षेत्र का विकास कैसे करवाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) के ईमानदार कार्यकर्ता भी होशियार सिंह का साथ नहीं देंगे क्योंकि विधायक रहते हुए उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया।
एक साल के भीतर देहरा की तस्वीर बदलेंगे
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukkhu) ने कहा कि होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) ने देहरा की जनता से बिना पूछे इस्तीफा दिया और अब दोबारा साढ़े तीन साल के लिए विधायक बनने को वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और देहरा की समस्याओं का समाधान भी करेगी। होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) की बुद्धि भ्रष्ट होने से देहरा की तक़दीर बदल गई है और एक साल के भीतर देहरा की तस्वीर कांग्रेस सरकार बदल देगी। पौंग बांध विस्थापितों (Pong Dam Displaced) की मदद के लिए अगर क़ानून भी बदलना पड़ा तो कानून भी बदल देंगे। देहरा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा एसई (PWD) का कार्यालय भी खोला जाएगा, जिसकी अधिसूचना चुनाव के बाद जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली बार कांग्रेस पार्टी ने निचले क्षेत्र से एक आम परिवार के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया है।
हर पात्र महिला को प्रति माह मिल रहे 1500 रुपए
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukkhu) ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से ही कांग्रेस सरकार ने राज्य के संसाधनों की लूट को बंद करने के लिए प्रयास किए और एक वर्ष में ही 2200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना (Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana) के अंतर्गत प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु की पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए पेंशन प्रदान कर रही है और इस योजना के तहत अब तक तीन किस्तों के 4500 रुपए वितरित किए जा चुके हैं।
एक प्रतिशत ब्याज दर पर 20 लाख लोन
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डॉ. वाई एस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के अंतर्गत गरीब विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज की दर पर 20 लाख रुपये का कर्ज़ उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अनाथ बच्चों की देखभाल तथा उनकी शिक्षा के लिए सीएम सुखाश्रय योजना (Sukh Ashray Yojana) शुरू की है और चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया है। उन्होंने कहा कि विधवा महिलाओं के 27 वर्ष के बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च भी राज्य सरकार ही वहन कर रही है। गाय का दूध 45 रुपए और भैंस का दूध 55 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदा जा रहा है और प्राकृतिक खेती (Natural Farming) से पैदा होने वाले गेहूं को 40 रुपए तथा मक्की को 30 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा।