-
Advertisement
सुक्खू के कंधों पर मोदी का हाथ- जी 20 डिनर में कांग्रेस शासित राज्यों के एकमात्र सीएम पहुंचे
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने नई दिल्ली में जी 20 सम्मेलन में राष्ट्रपति की ओर से दिए गए रात्रिभोज में शिरकत की। इस रात्रिभोज में राष्ट्र अध्यक्षों के साथ देश की बड़ी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने सीएम सुक्खू से आत्मीयता से बात की। जो तस्वीर सामने आई है,उसे देखकर लग रहा है कि पीएम मोदी, सीएम सुक्खू के कंधे पर हाथ रखकर पूछ रहे हैं -कैसे हैं सीएम साहब,सुनाइए हिमाचल का हाल।
ऐसा इसलिए भी महसूस किया जा रहा है, क्योंकि सुक्खू कांग्रेस शासित राज्य के इकलौते ऐसे सीएम बने जो जी 20 सम्मेलन(G20 summit) के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति के इस खास डिनर में शामिल हुए। कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम ने डिनर में शामिल होने को लेकर असमर्थता जाहिर करते हुए इससे दूरी बनाए रखी,जबकि सुक्खू ही पहुंचे। रात्रि भोज के बाद उन्होंने पीएम को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी और इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की। साथ ही विशेष राहत पैकेज जारी करने का आग्रह किया। पीएम ने मुख्यमंत्री को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group