-
Advertisement
हम सत्ता परिवर्तन की राह पर, सीएम चाहे जो भी हो, व्यक्ति विशेष से कोई लड़ाई नहीं
मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की राह पर चल रही है। सत्ता परिवर्तन में उनकी मुख्य लड़ाई बीजेपी से है और फिर इसमें सीएम चाहे जो भी हो, बीजेपी को सत्ता से बाहर करना ही मुख्य लक्ष्य है। व्यक्ति विशेष से हमारी कोई लड़ाई नहीं है। यह बात कुलदीप राठौर ने आज सुबह मंडी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही।
कुलदीप राठौर शहर के प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में जारी गणेश उत्सव के मौके पर यहां माथा टेकने और आशीवार्द लेने आए हुए थे। कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी किसे सीएम बनाती है और किसे हटाती है, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यह उनका अंदरूनी मामला है। सीएम के दिल्ली दौरों से पार्टी को कोई आपत्ति नहीं लेकिन जब भी सीएम दिल्ली जाएं तो वहां से प्रदेश के लिए कोई बड़ा पैकेज लेकर आएं, तो बेहतर रहेगा।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में सड़क पर आ गिरी भारी भरकम चट्टानें, मनाली- लेह मार्ग हुआ बंद
राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने उपचुनावों को हार के डर से टाला है। यदि उपचुनाव होते तो लोगों का आक्रोश बीजेपी पर भारी पड़ता और हार होती। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह का नाम मंडी से लोगों की भावनाओं और मांग के अनुरूप पार्टी हाईकमान को भेजा गया है। टिकट देना या न देना पार्टी हाईकमान का विशेषाधिकार है। इस मौके पर उनके साथ मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page