-
Advertisement
#Shimla: हिमाचल कांग्रेस ने IGMC अस्पताल में डोनेट किए स्वास्थ्य उपकरण, मरीजों को मिलेगा लाभ
शिमला। कोरोना महामारी प्रदेश में लगातार पांव पसार रही है ऐसे में स्वयं सेवी संस्थाएं आगे बढ़ कर लोगों की मदद कर रही हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी कोरोना संक्रमण से बचाव और लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। इसी चरण में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) ने प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (IGMC) में स्वास्थ्य उपकरण डोनेट कर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की मदद की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) और विधायक धनीराम शांडिल ने स्वास्थ्य उपकरणों को आईजीएमसी प्रशासन के सुपुर्द करवाया। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता पैदा करने का काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: #Shimla में Jai Ram Govt पर बरसे कुलदीप राठौर, इन मुद्दों पर जमकर घेरा
वहीं, इस संकट की घड़ी में लोगों को मास्क, सेनेटाइजर और राशन इत्यादि कांग्रेस ने बांटा है। महामारी के इस दौर में कांग्रेस पार्टी ने एक आपदा सेल का गठन किया थाए जिसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राशि डोनेट की है जिससे स्वास्थ्य उपकरणों (Health Equipment) की खरीद की गई। यही उपकरण आईजीएमसी में इन डोनेट (Donate) किए गए हैं। ताकि इसका इस्तेमाल अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हो सके। कांग्रेस पार्टी ने आईजीएमसी में 20 बेड, 8 व्हील चेयर, 50 बीपी यंत्र, 700 फेस शील्ड, 3 एसएस ट्राली, 800 एल्बो लेंथ ग्लव्स सहित अन्य उपकरण डोनेट किये। कांग्रेस पार्टी टांडा और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी स्वास्थ्य उपकरण डोनेट करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group