- Advertisement -
शिमला। हिमाचल कांग्रेस (#Congress) के नव नियुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) अपने पहले ही हिमाचल दौरे के दौरान डिफेंसिव और आक्रामक मूड़ में दिखे। एक तरफ उन्होंने कांग्रेस की एकजुटता का दावा किया तो वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर शब्द बाण छोड़े। राजीव भवन में राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना (Corona) से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है। हालात ऐसे हैं कि साधारण बीमारियों तक का इलाज अस्पतालों में नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से जूझ रही एक महिला ने शिमला में आत्महत्या (Suicide) कर ली है, यह सरकार की सबसे बड़ी विफलता मानी जा सकती है। शुक्ला ने कहा कि अब समय आ गया है, आम लोग कांग्रेस का खुलकर समर्थन करें, ताकि कांग्रेस सत्ता में आकर देश के विकास को गति प्रदान कर सके। हिमाचल में कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि वह भले ही दिल्ली में रहेंगे, लेकिन उनकी नजर हिमाचल पर हर वक्त रहेगी। कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है। कांग्रेस पार्टी में किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है।
राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल देश का मुकुट है। कांग्रेस की हिमाचल को बहुत बड़ी देन है। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Former PM Indira Gandhi) ने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया था। आगामी विधानसभा चुनाव में 200 फीसदी कांग्रेस की सरकार बनेगी। शुक्ला ने कहा कि वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) सरकार के दौरान जो विकास हुआ था, वह अब ठप पड़ गया है। हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने केंद्र सरकार से कृषि संबंधित विधेयक तत्काल वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक से देश के करोड़ों किसानों का भला नहीं होगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम में किसानों की फसल कोई भी नहीं खरीदेगा।शुक्ला ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या बराबर बनी हुई है। बता दें कि राजीव भवन पहुंचने पर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला का जोरदार स्वागत किया गया। सभागार में पार्टी विधायकों व पदाधिकारियों के साथ बैठक शुरू हुई।राजीव भवन आने से पहले राजीव शुक्ला पीटरहाफ गए और वहां पर भोजन किया। शोघी में शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के नेतृत्व में उनका वेलकम किया गया।
- Advertisement -