- Advertisement -
शिमला। हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा है कि कोरोना वायरस जैसे संकट से निपटने के लिए जिस तरह से हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं,उससे निश्चित तौर पर हम इससे पार पा सकेंगे। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि फिर भी हमें इस दौरान चार बातों पर बेहद गंभीरता से ध्यान देना होगा। इसमें सबसे अहम है,सोशल डिस्टेसिंग,अगर हम ये कर लेते हैं तो हम भी बच जाएंगे और देश भी बचा रहेगा। इसके साथ ही दूसरी बात ये है कि अगर हमें किसी जरूरी कार्य से घर से बाहर जाना पड़ता है तो मास्क का उपयोग जरूरी तौर पर करेंगे। इसी तरह बाहर जाने पर हमें हाथ सेनेटाइजर से साफ करने चाहिए।
- Advertisement -