- Advertisement -
नई दिल्ली। जीएस बाली (GS Bali) हिमाचल की राजनीति में सदैव चर्चित रहने वाला चेहरा है। दिल्ली कनेक्शन (Delhi connection) की बात जब भी सामने आती है तो बाली का नाम सामने आने लगता है। चार मर्तबा नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) से नोटआउट रहने वाले बाली बीते कुछ समय से स्वास्थय लाभ कमा रहे हैं। अपने जुझारूपन के लिए पहचाने जाने वाले यही बाली चाहते हैं कि वे अपने साथ घटे राजनीतिक घटनाक्रम के साथ-साथ जीवन की मुख्य बातों को एक किताब (Book) की शक्ल देना चाहते हैं।
बाली का जीवन चर्चित रहा है तो विवादों से भी उनका नाता रहा है। वे अपने काम में माहिर माने जाते हैं, हिमाचल में बतौर कैबिनेट मिनिस्टर रहते उन्होंने कुछ उदहारण सैट किए, जिन्हें आज फॉलो किया जा रहा है। कांग्रेस (Congress) से ताल्लुक रखते हैं, पार्टी में पकड़ मजबूत रही है, दिल्ली कनेक्शन के चलते हिमाचल (Himachal) के दूसरे नेता उनसे अंदर ही अंदर खार रखते हैं। साधारण परिवार से निकलकर एक मुकाम हासिल करने वाले बाली का लक्ष्य राजनीतिक तौर पर अब हॉट सीट (Hot Seat) है। इसके लिए वह तानाबाना बुन रहे हैं, साथ ही साथ अब तक के घटनाक्रम को किताब की शक्ल देने का काम शुरू करने जा रहे हैं।
- Advertisement -