-
Advertisement
Himachal Congress को लेकर उठापटक शुरू, दिल्ली में प्रभारियों की बैठक
Himachal Congress President Pratibha Singh: नई दिल्ली। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) का नए सिरे से गठन होना है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को छोडकर सारी कार्यकारिणी ब्लॉक स्तर तक भंग है। ऐसे में प्रतिभा सिंह दिल्ली (Delhi) पहुंच गई है। आज वह दिल्ली में संभवतः कांग्रेस के प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) के साथ अन्य दो सह प्रभारियों से बैठक करेंगी। राजीव शुक्ला ने पहले ही अपने दोनों सहयोगियों को आज बैठक के लिए बुला रखा है। इसी बीच प्रतिभा सिंह का दिल्ली पहुंचना हिमाचल कांग्रेस की हलचले तेज करने वाला दिखता है। कार्यकारिणी तो बननी ही है,लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) चाहते हैं कि इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भी नया बना दिया जाए। जबकि हाईकमान में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को छोड़ दे तो बाकी सभी बैलेंस के तहत प्रतिभा सिंह को ही अभी पद पर बने रहने देने के हिमायती हैं। इससे बैलेंस (Balance) बना हुआ है। देखते हैं अब आगे क्या बनता है।
उन्हें मिले जगह जो पूरा वक्त संगठन को दे सकें
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने इससे तीन दिन पहले कहा था कि कहा है कि वह चाहती है कि संगठन में उन लोगों को शामिल किया जाए जो अपना पूरा समय संगठन के कार्यों को दे सकें। वह जल्द ही दिल्ली जाकर कांग्रेस आलाकमान (Congress high command) व प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला से भेंट कर विचार-विमर्श करेंगी। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी विचार-विमर्श कर पीसीसी की कार्यकारिणी (PCC Executive Committee) को अंतिम रूप दिया जाएगा।
-पंकज शर्मा