-
Advertisement
HP Statehood Day:कांग्रेस ने याद किए इंदिरा गांधी व डॉ परमार, कार्यक्रम के राजनीतिकऱण पर हुए खफा
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व (Statehood)के 50 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस ( Congress)ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ( Former PM Indira Gandhi), हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेसी नेताओं ने इस अवसर पर रिज पर स्थापित इंदिरा गांधी व हिमाचल के पहले सीएम डॉ यशवंत सिंह परमार ( Dr. Yashwant Singh Parmar) की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर प्रदेश वासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर राठौर ने कहा कि उन्हें इस अवसर पर सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता मिला है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री उन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम के राजनीतिकरण पर नाराजगी जताते हुए राठौर ने कहा कि हिमाचल के विकास में जिन नेताओं का योगदान रहा उन को पूरी तरह से भूला दिया गया है। यहां तक कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी जिन्होंने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया उनकी प्रतिमा को ढक दिया गया है। कांग्रेस के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह व ठाकुर राम लाल का नाम कर होर्डिंग्स में नहीं है उन्होंने इतने वर्षों तक प्रदेश की सेवा की है। इतना ही नहीं बीजेपी सरकार के वक्त भी जो भी सीएम रहे मसलन, शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल तक का नाम पिछले कल तक कहीं नहीं था, जिसका उन्होंने विरोध भी किया था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए सरकारें तो आती जाती रहती है।
यह भी पढ़ें: HP Statehood Day: राष्ट्रपति कोविंद व पीएम मोदी ने दी हिमाचलवासियों को शुभकामनाएं
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ( Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि हिमाचल के लोगों का पूर्व पीएम इंदिरा गांधी न सपना साकार किया है और हिमाचल आज के दिन अस्तित्व में आया है। आज हर हिमाचली के लिए पर्व का दिन है। हमें इस दिन को दलतल राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए। सरकारें आती जाती रहती है। हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार ने हिमाचल को बनाया तो इस में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने रंग भरे। आज जो कार्यक्रम हो रहा है उस को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई है। जो सही नहीं है। हिमाचल को संवारने में और उसको आगे ले जाने में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान है इस में कोई दो राय नहीं। चाहे कोई कितना कोशिश कर लें इतिहास को झुठलाया नहीं जा सकता।