- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में लगातार कोरोना (Corona)मामले बढ़ रहे है। अब तो सचिवालय( Secretariat) भी इस संक्रमण से अछूता नहीं है। हालत यह है कि कोरोना से बचने के लिए सचिवालय के कर्मियों को आंदोलन तक करना पड़ा रहा है। यह बात हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर( Himachal Congress President Kuldeep Rathore) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोरोना से ऐहतियात बरतने के लिए सचिवालय कर्मियों ने जो मांगें रखी हैं कांग्रेस उनका समर्थन करती है। वैसे भी जयराम सरकार (Jairam Govt)कारोना से निबटने के लिए पूरी तरह नाकाम रही। संकट की इस घड़ी में लोगों को राहत देने के बजाए सरकार ने कर पर कर लगा डाले , बस किराया बढ़ाया और मज़बूरन कांग्रेस को सड़कों पर उतरना पड़ा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सीएम जयराम बताएं कि केंद्र ने जो 20 हज़ार करोड़ जारी किए हैं उसमें से हिमाचल को कितना हिस्सा मिला। उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल में कोरोना काल में एकत्रित किए करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा जनता के सामने रखे। बीजेपी सरकार कोरोना काल में लूट का अवसर ढूंढ रही है। जिसका ताज़ा उदाहरण इस दौरान हुए घोटाले है। राठौर ने कहा कि कांग्रेस जब सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती है तो उनके ऊपर मामले दर्ज होते है। जबकि जयराम सरकार लगातार समारोह कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा ही है।
कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता मंडी से आकर शिमला में सचिवालय से लेकर हाइकोर्ट तक में संक्रमण फैलाते है। नादौन के नेता दूसरे लोगों को संक्रमित करते हैं। शिक्षा मंत्री के बेटे रोहड़ू में क्रिकेट आयोजन में पंहुंच जाते है, जहां उनका सहयोगी संक्रमित पाया जाता है। ऐसे नेताओं पर सरकार को एफआईआर दर्ज़ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अनुसूचित जाति का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर इतराने का काम न करे व जाति,धर्म व क्षेत्र के नाम पर राजनीति न करें क्योंकि हिमाचल कांग्रेस में 3 अध्यक्ष अनुसूचित जाति के रह चुके हैं। भाजपा के नए मांत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान कई परम्पराओं को तोड़ा है। एक तो मांत्रियों ने सोशल मीडिया में मंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही पत्र डाल दिए। दूसरा शपथ में विपक्ष के नेता तक को न्योता नहीं दिया गया।
- Advertisement -