- Advertisement -
शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लंघन को लेकर एक और पत्र मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजा है। पत्र के माध्यम से राठौर ने कहा है कि प्रचार समाप्त होने के बावजूद भी विधानसभा अध्यक्ष ड़ॉ. राजीव बिंदल (Vidhan Sabha Speaker Dr. Rajiv Bindal) व आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (IPH Minister Mahendra Singh Thakur) ने पच्छाद में डेरा जमाए हुए हैं, जो कर्मचारियों पर बीजेपी (BJP) के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे हैं। अगर दोषी नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गईं तो मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
राठौर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ड़ॉ. राजीव बिंदल व आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर चुनाव आयोग (Election commission) की कोई कार्रवाई न होना चिंता का विषय है। बीजेपी (BJP) नेता पच्छाद में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साफ दोषी हैं। राठौर ने कहा कि एक तरफ महेंद्र सिंह ठाकुर और उनका पीएसओ (PSO) एक बड़ी गाड़ी के साथ इस क्षेत्र में आज दिन तक घूम रहे हैं। साफ है कि वह मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन बल का प्रयोग कर रहे हैं। दूसरी और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल यहां के मतदाताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं।
- Advertisement -