- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Congress President kuldeep Rathore) ने कहा है कि अगर कोरोना (Corona) जैसी महामारी नहीं होती तो वह बीजेपी सरकार (BJP Govt) को घुटने टेकने पर मजबूर कर देते। उन्होंने अपनी ही पार्टी के जीएस बाली व पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत के तीसरे व चौथे मोर्चे के विकल्प की बात को खारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस (Congress) इसे नहीं मानती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना ही मेरा उद्देश्य है। लेकिन, ये बात उन्होंने उस वक्त कही जब हमीरपुर में पार्टी के जिला कार्यालय के उद्धघाटन अवसर पर पार्टी के ही पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू व उनके समर्थकों ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। जबकि ये कार्यालय सुक्खू के ही गृह जिला में खोला गया है।
राठौर इसी सिलसिले में आज यहां आए हुए थे। शहीदों को लेकर राठौर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही शहीदों के परिजनों की हर मदद की है, लेकिन बीजेपी सरकार शहीदों के परिजनों की मदद करने में असफल सिद्ध हुई है। वहीं, राठौर ने युवा कांग्रेस में सदस्यता शुल्क को लेकर कहा कि पार्टी ने बहुत कम शुल्क तय किया है, जो हर कोई युवा आसानी से दे सकता है।
- Advertisement -