-
Advertisement
कांग्रेस बोली-बीजेपी मना ले एक दिन की खुशी, सरकार हमारी बनेगी
कांग्रेस ने मतगणना से महज एक दिन पहले बीजेपी (BJP) को खुला ऑफर दिया है कि मना लें भगवा पार्टी एक दिन जितनी खुशी मनाना चाहती है,उसके बाद कांग्रेस (Congress) की सरकार बनेगी। नतीजे आठ को आने हैं,कांग्रेस ने ये भी दावा किया है कि 42 से 44 सीट जीतकर सरकार बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- आठ व नौ को बारिश-बर्फबारी का अनुमान, सूखी ठंड से लोग परेशान
पार्टी उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय मीडिया ने एग्जिट पोल में बीजेपी को चाहे आगे दिखाया है,लेकिन कुछ एक ने कांग्रेस को भी बढ़त दिलवाई है। उन्होंने कहा कि इस बार लोगों में बदलाव के लिए जबरदस्त जोश देखा गया था। यही कारण था कि 77 फीसदी लोगों ने मतदान किया। चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गारंटी पर चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी ने पैसों के दम पर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास किया। चौहान से जब कांग्रेस में सीएम को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हाईकमान एक प्रोसेस के तहत सीएम फेस तय करेगा।