-
Advertisement
लोकसभा चुनाव: हिमाचल SC मोर्चा के अध्यक्ष ने शिमला से मांगा टिकट
शिमला (संजू)। आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को हालांकि 5 महीने बचे हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में इसकी गूंज अभी से सुनाई देने लगी है। मंगलवार को SC के लिए आरक्षित शिमला सीट (Shimla Seat Reserved For ST) पर कांग्रेस के SC मोर्चा के अध्यक्ष अमित नंदा (Amit Nanda) ने दावा पेश कर दिया। उन्होंने कहा कि बीते 30 साल से कांग्रेस के लिए काम करते हुए अगर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह उन पर भरोसा जताते हैं तो वे शिमला में चुनाव जीतकर दिखाएंगे।
नंदा ने प्रेसवार्ता में कहा कि वह एनएसयूआई, युवा मोर्चा से होते हुए यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार पार्टी के लिए निष्ठा के साथ काम करते रहे हैं। अगर उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए शिमला सीट से टिकट (Election Ticket) दी जाती है वह भी पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। नंदा ने कहा कि देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों का हिमाचल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
आपदा में बीजेपी ने नहीं की मदद
नंदा से कहा कि एक साल के कार्यकाल सुक्खू सरकार ने बेहतरीन काम किया है। सरकार अपनी गारंटियों (Guarantees of Sukhu Govt) को भी पूरा करने की कोशिश कर रही है। सबसे बड़ी गारंटी प्रदेश के कर्मचारियों को OPS देने की थी। अमित नंदा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जब हिमाचल में आपदा आई, तब राज्य के बीजेपी नेताओं ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय आपदा घोषित कर विशेष राहत पैकेज दिलवाने में कोई मदद नहीं की।