-
Advertisement
हिमाचल: जनता तक बीजेपी सरकार की नाकामियां पहुंचाने को कांग्रेस ने शुरू की पदयात्रा
मंडी। हिमाचल में बीजेपी सरकार (BJP Govt) की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने पदयात्रा शुरू की है। यह पदयात्रा अभियान पूरे प्रदेश में शुरू किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (State Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने कहा कि कांग्रेस की पदयात्रा केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत करवाने के लिए शुरु की गई है। इसकी शुरूआत शनिवार को मंडी जिला से की गई। मंडी (Mandi) जिला के बल्ह विस क्षेत्र के डडौर से भंगरोटू तक शुरु हुई अपनी पदयात्रा के दौरान राठौर ने कहा कि जिस तरीके से केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारें भ्रामक प्रचार कर लोगों को भ्रमित कर रही हैं, वह सही नहीं है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जेबीटी प्रशिक्षुओं के हक में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करे सरकार
हालांकि प्रदेश में हुए उप चुनाव में जनता ने बीजेपी (BJP) को चारों खाने चित्त करके एक संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस एतिहासिक जीत से बेशक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, लेकिन उनका अगला लक्ष्य 2022 का है। ऐसे में वह जश्न में ना रहकर लोगों के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन चुनाव क्षेत्रों में कांग्रेस (Congress) हार रही है, वहां का दौरा करेंगे और लोगों के बीच जाएंगे। उप चुनाव में नोटा के बटन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है। लोग नोटा का बटन दबाकर अपना वोट खराब न करें। वोट अवश्य दें, फिर चाहे पक्ष में या विपक्ष में।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page