-
Advertisement
कांग्रेसियों ने सीएम को दिखाए काले झंडे, कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता जयराम के सामने भिड़े- देखें वीडियो
लाहुल-स्पीति। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) आज यानी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti) पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Worker) ने केलांग के समीप यूरनाथ में काले झंडे दिखाकर विरोध (Protest) जताया। कांग्रेस कार्यकर्ता इतने से ही नहीं रूके। उन्होंने सीएम गो-बैक (Go Back) के नारे भी लगाए। वहीं, दूसरी तरफ सीएम जयराम ठाकुर के सामने ही कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता के भिड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। कैबिनेट मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय और बीजेपी जनजातीय मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जवाहर शर्मा की बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
4 साल के दौरान नहीं आई याद
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीते 4 साल से सीएम को लाहुल-स्पीति की याद नहीं आई। अब जब सरकार के पास चुनावों के लिए एक साल का कार्यकाल बचा है। तब सीएम लाहुल-स्पीति के दौरे पर आए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि लंबे समय से जिला मुख्यालय केलांग में डॉक्टरों की कमी चल रही है। प्रदेश सरकार आज तक केलांग अस्पताल में विशेषज्ञों की तैनाती नहीं कर पाई है।
लाहुल समस्या को लेकर सरकार गंभीर नहीं
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिमाचल सरकार लाहुल में स्वास्थ्य सुविधा जैसे बुनियादी ढ़ांचे को लेकर गंभीर नहीं है। ऐसे में लोगों के पास सड़कों पर उतरने के सिवाय और कोई उपाय बचा नहीं है। लाहुल-स्पीति कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए गए हैं। कांग्रेस लंबे समय से जिला मुख्यालय केलांग में भूख हड़ताल पर बैठी हुई है, बावजूद इसके सरकार ने जिला मुख्यालय अस्पताल में विशेषज्ञों की तैनाती नहीं की है। उन्होंने कहा सीएम जयराम ठाकुर का लाहुल-स्पीति दौरा पूरी तरह से फ्लॉप रहा है।
जयराम को झेलना पर लोगों का गुस्सा
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल में सरकार बनने के चार साल बाद लाहुल पहुंचे। इस दौरान उन्हें लोगों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा। कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्थानीय विधायक की कमी के कारण ही लाहुल में डॉक्टरों की कमी चल रही है। जब तक डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page