-
Advertisement
अपनी डफली अपना राग अलाप रहे बिंदल और जयरामः बोले डॉ राजेश
मनोज ठाकुर/ धर्मशाला। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) अपनी डफली अपना राग अलाप रहे हैं। यह आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा (Congress Treasurer Dr. Rajesh Sharma )ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी( BJP) सीयू के 30 करोड़ रुपये की चिंता छोड़े, कांग्रेस सरकार यह राशि जमा करवाएगी। कांग्रेस इलेक्शन मोड में है और जनता के बूते और कांग्रेस की विकास की विचारधारा पर चुनाव लड़ेगी।
जो भी दायित्व दिया जाएगा, उसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं
हाल ही में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की रैली को लेकर डॉ राजेश ने कहा कि इस रैली में जनता की अपेक्षा, नेताओं की भीड़ ज्यादा थी। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार कांगड़ा घाटी की रेल लाइन में अपने दस वर्ष में एक इंच भी इजाफा नहीं कर पाई है। कांगड़ा-चंबा के लिए सड़क और एयर कनेक्टिविटी(Road and air connectivity) तो है, लेकिन रेल कनेक्टिविटी में सुधार नहीं हो पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांगड़ा-चंबा में पिछले दो दशक से बीजेपी के सांसद रहे हैं, लेकिन दोनों ही जिलों से सौतेला व्यवहार किया गया है। वर्तमान सरकार विभिन्न विभागों में भर्ती करने जा रही है। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रमों में जनता की भीड़ उमड़ रही है, जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा में भी भाजपा भीड़ जुटाने में नाकाम रही है। लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि पार्टी के सिपाही के तौर पर जो भी दायित्व दिया जाएगा, उसके लिए मैं हमेशा तैयार हूं।