-
Advertisement
हिमाचल में अब तक Corona के 60 मामले और 563 ठीक-6 की गई जान
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 60 मामले आए हैं। वहीं, 563 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। कांगड़ा में चार व शिमला और ऊना में एक-एक ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा एक लाख 99 हजार 467 पहुंच गया है। अभी 3,224 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 92 हजार 819 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,404 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) अभी 96.66 फीसदी है। डेथ रेट 1.70 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें: HP Corona : आज 233 केस और 523 ठीक, 4 की गई जान-3,756 एक्टिव केस
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
कांगड़ा में 23, सिरमौर (Sirmaur) में 15, शिमला में 10, मंडी में सात, कुल्लू में चार व किन्नौर में एक मामला आया है। कांगड़ा (Kangra) के 158, मंडी के 105, शिमला के 70, चंबा के 62, ऊना (Una) के 54, हमीरपुर के 41, कुल्लू के 31, किन्नौर के 17, सिरमौर के 14 व सोलन के 11 ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 743, शिमला में 359, मंडी (Mandi) में 352, चंबा में 339, ऊना में 276, हमीरपुर के 261, सिरमौर में 245, सोलन में 215, कुल्लू में 173, बिलासपुर में 113, किन्नौर में 103 व लाहुल स्पीति में 45 एक्टिव केस (Active Case) हैं। कांगड़ा में 1,015, शिमला में 591, मंडी में 379, सोलन में 307, हमीरपुर में 247, ऊना में 237, सिरमौर में 206, कुल्लू में 154, चंबा में 138, बिलासपुर में 76, किन्नौर में 37 व लाहुल स्पीति में अब तक 17 की जान गई है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 3,464 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 454 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2,999 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 11 पॉजिटिव केस हैं, बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group