- Advertisement -
लेखराज धरटा/ शिमला। पहले से ही करोड़ों रुपए के कर्ज में डूबी प्रदेश सरकार अब ट्रांसमिशन लाईन बिछाने ने नाम पर दोबारा से करोड़ों का लोन लेने जा रही है। बताया गया कि सरकार ट्रांसमिशन लाईन बिछाने के लिए एशियन विकास बैंक (एडीबी) से 105 करोड़ रुपए मांगेगी। इसके लिए सरकार ने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए एडीबी को भेजा जाएगा। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार प्रदेश सरकार अब और कितना कर्जा लेगी।
बता दें कि प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों में कई पावर प्रोजेक्ट स्थापित किए जाने हैं। जिनमें से कई प्रोजेक्ट्स पर काम भी चल रहा है। इस दौरान ट्रांसमिशन लाईन न बिछने से बिजली ग्रिड पर पहुंचाने में दिक्कतें आ रही है। बताया गया कि इस काम को कर्वाने के लिए करोड़ों रुपए का खर्चा आता है। जिसके कारण सरकार को यह लोन लेना पड़ रहा है। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और चंबा में कई पावर प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। जहां पर भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ट्रांसमिशन लाईन बिछाने में करोड़ो का खर्च आ सकता है। गौरतलब है कि ट्रांसमिशन लाईन बिछाने के लिए एडीबी प्रदेश को पहले ही 228 करोड़ रुपए दे चुका है।
- Advertisement -