-
Advertisement
हिमाचल के आपदा वॉरियर्स को सलाम, DGP ने 55 जवानों को किया सम्मानित
संजू/शिमला। हिमाचल में इस आई आपदा (Himachal Rain Disaster) के दौरान जान जोखिम में डालकर प्रभावितों की जान बचाने वाले पुलिस के जवानों (Policemen) और लोगों तक खबरें पहुंचाने वाले मीडियाकर्मियों (Media Professionals) को यहां सम्मानित किया गया। रविवार को गेयटी थिएटर में हुए एक आयोजन में हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू (Himachal DGP Sanjay Kundu) ने पुलिस के 55 जवानों और अधिकारियों को शॉल, टोपी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान आपदा में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद हार्मोनी ऑफ द पाइन्स की ओर से देशभक्ति के गानों पर प्रस्तुति दी गई। डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस एसडीआरफ के जवानों को शॉल टोपी ओर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। ये वे जवान हैं, जिन्होंने कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहुल-स्पिति में फंसे लोगों को बचाने के लिए कार्य किया है। इसमें एसपी रैंक से लेकर कॉन्स्टेबल के 55 जवान शामिल रहे। शिमला, कुल्लू, सिरमौर, सोलन हमीरपुर के मीडिया कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उस तबाही को कोई याद नहीं करना चाहेगा
जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मोहित प्रेम शर्मा ने कहा कि आपदा के दौरान उस तबाही को कोई भी याद नहीं करना चाहेगा, जब विपरीत परिस्थिति में भी एसडीआरएफ (SDRF), पुलिस और सामाजिक संस्थाएं उन जगहों पर डटी हुई थींं, जहां हर तरफ खतरा ही खतरा था। बावजूद इसके जवानों के हौसले बुलंद थे और लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात एक किया जा रहा था।