-
Advertisement
#HPBose: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया यह रिजल्ट- जानिए
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) जमा दो, विशेष श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय मार्च 2020 की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण का परिणाम (Result) घोषित कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि एसओएस जमा दो विशेष श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय मार्च 2020 की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण का परिणाम घोषित किया जाता है। संबंधित परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण का परिणाम हिमाचल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए शाखाओं के फोन नंबर 01892-242158 पुनर्मूल्यांकन व 01892-242122 पुनर्निरीक्षण पर संपर्क करें।