- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड ( himachal Education Board ) ने 10वीं व 12वीं की जून में ली अनुपूरक परीक्षा व राज्य मुक्त विद्यालय की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण का रिजल्ट घोषित ( Results Declare) कर दिया है।
रिजल्ट घोषित होने की पुष्टि करते हुए शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों का परिणाम मूल प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा न करवाने के कारण घोषित नहीं हो पाया है, वे सभी परीक्षार्थी मूल प्रमाण निर्धारित समय 31 अगस्त तक कार्यालय में जमा करवाकर पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण का परिणाम (Result) प्राप्त कर सकते हैं।
जिन परीक्षार्थियों के पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण से संबंधित मूल प्रमाण पत्र कार्यालय में निर्धारित समय 31 अगस्त तक प्राप्त नहीं होते हैं तो उन परीक्षार्थियों का पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण का परिणाम रद्द समझा जाएगा, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व परीक्षार्थी का अपना होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242158 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -