- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Education Board) ने जून में संचालित 10वीं राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) परीक्षा का परिणाम (Result) घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 57.84 फीसदी रहा है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि एसओएस 10वीं परीक्षा में 27770 छात्र बैठे थे।
इसमें 16061 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं तथा 9692 छात्र का रिजल्ट (Result) रीअपेयर रहा है। अंतिम अवसर समाप्त होने के कारण 12 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम (Result) फेल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान दूरभाष नंबर 01892-242199 पर सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। परीक्षा परिणाम (Result) बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।
- Advertisement -