-
Advertisement
#HPBose: बोर्ड ने छात्र हित में लिया फैसला, 30 तक बढ़ाई यह तिथि
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HP Board of School Education) ने 10वीं और 12वीं नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय की परीक्षा (Exam) के पुनर्निरीक्षण व पुनर्मूल्यांकन के मूल प्रमाण पत्र (original certificate) बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने की तिथि बढ़ा दी है। बोर्ड ने छात्र हित में फैसला लेते हुए इसे 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। हिमाचल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मार्च 2020 में संचालित दसवीं तथा जमा दो कक्षा (नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय की परीक्षा) के पुनर्निरीक्षण व पुनर्मूल्यांकन के फलस्वरूप जिन छात्रों के अंकों में वृद्धि हुई है, उन्हें अपना मूल प्रमाण पत्र बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने की अंतिम तिथि 19 सितंबर निर्धारित की गई थी।
यह भी पढ़ें: #UPSC : असिस्टेंट इंजीनियर सहित 42 पदों पर निकाली Vacancy, जानिए कैसे करें आवेदन
तिथि को छात्र हित में दोबारा बढ़ाकर 30 सितंबर निर्धारित किया गया है, ताकि परीक्षार्थियों को बढ़े हुए अंकों के मूल प्रमाण पत्र प्रदान किए जा सकें। उपरोक्त निर्धारित अंतिम तिथि (Last Date) तक परीक्षार्थियों को मूल प्रमाण पत्र दस्ती तौर पर बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी हित व उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए यह अवसर अंतिम बार प्रदान किया जा रहा है। उक्त तिथि के उपरांत कोई भी प्रमाण पत्र व आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा तथा परीक्षार्थियों का पुनर्निरीक्षण व पुनर्मूल्यांकन से संबंधी परिणाम रद्द कर दिया जाएगा।