-
Advertisement
D.EL.ED CET- 2020 की तिथि घोषित, 21 मई से करें ऑनलाइन आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने Two Year Diploma in Elementary Education सत्र 2020-2022 के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2020 (D.EL.ED CET- 2020) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 12 जुलाई को होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 21 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डीईएलईडी सीईटी-2020 की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 21 मई से 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उक्त परीक्षा 12 जुलाई को सुबह 11 बजे से एक बजे तक प्रदेश स्तर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Forest guard पर हमला कर किया घायल, illegal mining को रोकने पर हुआ बबाल
निर्धारित तिथि के उपरांत आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे
निर्धारित तिथि के उपरांत आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। उक्त परीक्षा के लिए अनारक्षित वर्ग (General & its Sub Categories)के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PHH) के लिए चार सौ रुपए निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को उपरोक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश (Prospectus/Instructions) बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर 21 मई से उपलब्ध होंगे। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।