- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) ने राज्य मुक्त विद्यालय (#SOS) के 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया है। परीक्षा परिणाम 61.11 फीसदी रहा है। हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्य क्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि एसओएस के अंतर्गत 8वीं कक्षा की परीक्षा सितंबर 2020 का परीक्षा परिणाम (Result) आज घोषित कर दिया गया है। उक्त परीक्षा में कुल 360 परीक्षार्थी बैठे और 220 पास हुए हैं। 129 की रीअपेयर आई है। पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन 27 नवंबर तक किया जा सकता है। प्रति विषय 400 रुपये की दर से ऑनलाइन (Online) आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट (Website) पर भी उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए परीक्षार्थी दूरभाष नंबर 01892-242199 पर सुबह 10 बजे से 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। कार्य दिवस के दौरान की संपर्क किया जा सकता है।
- Advertisement -