- Advertisement -
धर्मशाला। कोरोना वायरस के चलते हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) भी अलर्ट हो गया है। हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने जनसाधारण व छात्रों को व्यक्तिगत रूप से बोर्ड मुख्यालय ना आने के निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। बोर्ड ने दूरभाष नंबर जारी किए हैं।
हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सावधानियां अपनाए जाने के दृष्टिगत जन साधारण एवं परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड से संबंधित किसी भी प्रकार के साधारण कार्य के लिए व्यक्तिगत रूप से बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला न आएं।
यदि अति आवश्यक कार्य हो तो वे बोर्ड के दूरभाष नंबर पर संपर्क स्थापित करके निर्देशानुसार ही आगामी कार्रवाइ करें। हिमाचल शिक्षा की वेबसाइट www.hpbose.org पर log in कर Helpline link पर दिए कार्यालय दूरभाष नंबरों पर संपर्क स्थापित कर बोर्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Advertisement -