शिक्षा बोर्डः जून में देना चाहते हो अनूपूरक परीक्षा तो 17 तक करें आवेदन
Update: Friday, May 3, 2019 @ 4:18 PM
धर्मशाला। जून में बोर्ड की 10वीं और 12वीं की अनुपूरक परीक्षा देने के इच्छुक छात्र 17 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन (Online) किए जाएंगे। 17 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। शिक्षा बोर्ड (Education Board) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया है कि बोर्ड द्वारा संचालित मैट्रिक व जमा दो श्रेणी की वार्षिक परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम कंपार्टमेंट रहा है या जो पात्र परीक्षार्थी केवल अंग्रेजी, अतिरिक्त विषय, अंक सुधार एवं डिप्लोमा होल्डर री अपीयर के लिए जून की अनुपूरक परीक्षा में परीक्षा देना चाहते हैं व अपने प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालय के माध्यम से 17 मई तक केवल ऑनलाइन प्रेषित करवा सकते हैं, इसके उपरांत कोई भी आवेदन (Application) स्वीकार्य नहीं होगा।