- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HP Board) ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित (Result Out) कर दिया है। परीक्षा सात मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक चली थी। वहीं, राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के तहत परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अभी रिजल्ट के लिए इंतजार करना होगा। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया है कि राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।
इसके लिए पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी 13 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित स्कूल के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर किए जा सकेंगे। जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से फीस अदा करनी होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड के मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान मैट्रिक परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी ली जा सकती है। जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242148 (चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर), 242149 कांगड़ा (A-R), 242151 (मंडी और कांगड़ा (S-Z), 242119 (लाहुल स्पीति, सिरमौर, शिमला व किन्नौर) व 242128 (सोलन, कुल्लू और ऊना) पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 10वीं का परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- Advertisement -