-
Advertisement
हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने किया 11 को ‘शिमला कूच’ का आह्वान
लेखराज धरटा/ शिमला। पुरानी पेंशन (OPS) और हिमाचल राज्य बिजली बोर्ड (Himachal State Electricity Board) में एक स्थायी एमडी (Permanent MD) की नियुक्ति करने की मांग को लेकर बीते 5 दिन से आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने सोमवार को ‘शिमला कूच’ का आह्वान किया है। 11 जनवरी को राज्य भर के हजारों बिजली बोर्ड कर्मी और इंजीनियर शिमला (Shimla) पहुंचेंगे। सोमवार को हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर के ज्वॉइंट फ्रंट का धरना प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा। भोजनावकाश के बाद कर्मचारियों ने गेट मीटिंग (Gate Meeting) की और धरना-प्रदर्शन (Agitation) किया। फ्रंट के संयोजक ई. लोकेश ठाकुर और सह संयोजक हीरालाल वर्मा तथा पेंशनर्स की ओर से वाईपी सूद, एलआर ठाकुर ने कर्मचारियों को सम्बोधित किया।
कर्मचारियों को डराने-धमकाने का आरोप
फ्रंट के सह संयोजक हीरालाल वर्मा ने कहा कि शिमला स्थित विद्युत भवन में बोर्ड के कार्यकारी एमडी हरिकेश मीणा भी मौजूद थे, लेकिन ज्वॉइंट फ्रंट ने सूझबूझ दिखाते हुए टकराव को टाल दिया। अब प्रशासन पर कर्मचारियों को डराने-धमकाने (Threatening) का भी आरोप लग रहा है। इन हालात में गुस्साए कर्मियों ने गेट मीटिंग से आगे बढ़कर बड़े आंदोलन की दिशा में बढ़ने का फैसला किया है। शिमला कूच का आह्वान इसी सिलसिले में किया गया है। वर्मा ने कहा कि अगर सरकार मौजूदा कार्यकारी एमडी को तुरंत नहीं हटाती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।