- Advertisement -
शिमला। प्रदेश बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की तीन फीसदी की किस्त जारी कर दी गई है। बोर्ड प्रबंधन ने इस संबंध में फैसला ले लिया है। इसका लाभ बोर्ड के करीब 18 हजार कर्मचारियों को मिलेगा। इस संबंध में बिजली बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड की कार्यकारी निदेशक कुमुद सिंह की ओर से यह अधिसूचना जारी की गई है।
सरकार के निगमों और बोर्डों में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को डीए और आईआर देने का फैसला इनके प्रबंधन को ही लेना होता है और ये अपनी माली हालत को देखते हुए फैसला लेते हैं। सरकार ने अपने कर्मचारियों को 3 फीसदी डीए इस माह के वेतन में दे दिया है, लेकिन निगम और बोर्ड के कर्मचारियों को लेकर इनके प्रबंधन अपने स्तर पर ही फैसला लेते हैं और अब राज्य बिजली बोर्ड प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को यह तोहफा दे दिया है।
- Advertisement -