- Advertisement -
गोहर (मंडी)।ऊर्जा राज्य के नाम से भी पहचाने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में आर्थिक तौर पर कमजोर तबके के घरों में मुफ्त बिजली के मीटर लगाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही ये भी साफ हो गया है कि बिजली बोर्ड निजी हाथों में नहीं जाएगा। ऐसा कुछ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कह रहे हैं। वह नाचन विधान सभा क्षेत्र के तहत चौलचौक में विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान बोल रहे थे।इसी दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोशनी योजना को अधिकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करें। योजना के तहत हर गरीब के घर में मुफ्त बिजली का मीटर लगाना सुनिश्चित करें। अधिकारियों व कर्मचारियों के काम की बदौलत विद्युत बोर्ड को निजी हाथों बिल्कुल भी नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी ईमानदारी के साथ काम करें, ताकि बोर्ड को घाटे से उभारा जाए। चौधरी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कम वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए अधिकारी कम क्षमता के ट्रांसफार्मर बदल कर अधिक मेगावाट क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने की दिशा में काम करें।
- Advertisement -