- Advertisement -
शिमला। रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाने वाले लोगों से बिजली बोर्ड बिजली खरीदेगा, लेकिन इसके एवज में लोगों को पैसे नहीं देगा। राज्य बिजली बोर्ड ने अपनी आर्थिक हालात को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया है। हालांकि बोर्ड लोगों से रूफ टॉप सोलन प्लांट के माध्यम से बिजली जरूर खरीदेगा, लेकिन पैसे के बदले ये बिजली लोगों के क्रेडिट खाते में जाएगी। इसे जरूरत के अनुसार आगे के लिए कैरी फॉरवर्ड किया जा सकेगा। ऐसे में बिजली के बदले लोगों को बिजली ही मिलेगी।
राज्य बिजली बोर्ड का तर्क है कि सर्दियों के दिनों में बिजली की खपत ज्यादा बढ़ जाती है। इन दिनों सोलर में उत्पादन घट जाता है। ऐसे में लोगों को सर्दियों के दिनों में इस बिजली को क्रेडिट खाते से दिया जाएगा। अब बिजली के रेट काफी कम हो गए हैं। मांग भी उतनी ज्यादा नहीं रही है। ऐसे में बिजली फिक्स रेट पर खरीदते हैं तो उन्हें इसका नुकसान होगा और बिजली बोर्ड पहले ही घाटे में है। दूसरी तरफ वर्तमान में 5 किलोवॉट तक का सोलर रूफ टॉप प्लांट लगाने के लिए लोगों को 4 हजार रुपए प्रति किलोवॉट तक की सब्सिडी दिया जाना प्रस्तावित है। इसे बदल कर अब 6 हजार किया जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि सोलर पॉवर प्लांट योजना में कुछ बदलाव किया गया है, इसके तहत लोगों को बची हुई बिजली के पैसे नहीं दिए जाएंगे, बल्कि इसे कैरी फॉरवर्ड किया जाएगा। लोग जरूरत के हिसाब से इस बिजली ले सकेंगे, सरकार इस योजना पर सब्सिडी भी बढ़ाने जा रही है।
- Advertisement -