Home » हिमाचल •
मंडी » जानिए, नेरचौक में कब शुरू होगी हिमाचल की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी
जानिए, नेरचौक में कब शुरू होगी हिमाचल की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी
Update: Monday, November 26, 2018 @ 11:31 AM
शिमला। प्रदेश की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी अगले साल से शुरू होगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। जयराम सरकार ने नेरचौक में स्थापित होने वाली इस यूनिवर्सिटी का नाम अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी रखा है। अगले सत्र से एनआईआईटी की परीक्षा के बाद सभी एमबीबीएस सीटों की काउंसलिंग यहीं होगी। प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज, एक निजी कॉलेज सहित 42 नर्सिंग कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया भी मेडिकल यूनिवर्सिटी से शुरू होगी।

पहले चरण में सरकार ने यूनिवर्सिटी के वीसी, रजिस्ट्रार और सीओई की अस्थाई तैनाती भी कर दी है। वीसी का कार्यभार मंडलायुक्त मंडी, रजिस्ट्रार नेरचौक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त निदेशक और परीक्षा नियंत्रक का अस्थाई कार्यभार मेडिकल कॉलेज के ही डिप्टी रजिस्ट्रार को सौंपा गया है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि अगले सत्र से नेरचौक में अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए सरकार ने अपने आधार पर सभी औपचारिकताएं पूरी करने की कवायद भी शुरू कर दी है। यहां मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित होने से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी क्षेत्र में चल रहे मेडिकल कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया भी यहीं से शुरू की जाएगी।