-
Advertisement
हिमाचल फुटबॉल संघ Lockdown के बीच लेकर आया “होम प्ले फुटबॉल चैलेंज”
ऊना। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ (HPFA) ने लॉकडाउन (Lockdown) में लोगों को घर में रहकर फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करने के उद्धेश्य से एक नई आकर्षक योजना शुरू की है। घर बैठे फुटबॉल खेलों ओर आकर्षक पुरस्कार जीतो। एचपीएफए ने घर में रह कर फुटबॉल ( Football) खेलकर कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग जीतो प्रतियोगिता शुरू की है। इसके अनुसार आपको अपने घर में फुटबॉल खेलते हुए का एक मिनट का वीडियो बनाकर एचपीएफए के ऑफिशयल पेज पर डालना है और इसके बदले में आपको आकर्षक पुरस्कार मिलेगा।
इसमें फुटबॉल के पूर्व तथा वर्तमान खिलाडिय़ों के अलावा फुटबॉल प्रेमी भी भाग ले सकते हैं। हिमाचल फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि लॉक डाऊन के चलते पूरा देश घर में रहकर कोई न कोई गतिविधि कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ भी यह चैलेंज लेकर आया है। यह चैलेंज उन सभी फुटबॉल प्रेमियों के लिए है जो घर में सुरक्षित रहते हुए फुटबॉल के बिना नहीं रह सकते। इस चुनौती के विजेता को 16 अप्रैल को घोषित किया जाएगा और प्रतिष्ठित ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group