-
Advertisement
हिमाचलः सरकारी कैलेंडर के साथ छेड़छाड़, सीएम की जगह लगा दी कोई और फोटो
शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal Government) द्वारा आधिकारिक कैलेंडर जारी करने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर किसी ने एडिट कर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के फोटो वाला कैलेंडर जारी कर दिया। इसके बाद धड़ाधड़ लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गईं। आपको बताते चलें कि हिमाचल सरकार ने शनिवार को वर्ष 2022 का आधिकारिक कैलेंडर (Calendar) जारी किया। इस तस्वीर पर आधिकारिक रूप से सरकार के मुखिया की तस्वीर होनी चाहिए और यही परंपरा है और प्रोटोकॉल भी। सरकार ने भी सीएम (CM) और पीएम की तस्वीर के साथ इसे जारी किया, लेकिन शाम होते ही इस कैलेंडर के फोटो को एडिट करके पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के तस्वीर के साथ वायरल कर दी गई।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने खुद जाकर दिया शहरवासियों को रैली में आने का न्योता, जाने क्या बोले
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके पीछे कांग्रेस आईटी सेल (Congress IT Cell) को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस समर्थकों को जवाब देते हुए लोगों ने सरकार के कार्यों की तारीफ करनी शुरू कर दी, जिसके बाद कांग्रेस समर्थकों को समझ आनी शुरू हुई और उन्होंने स्वीकार किया कि इस कैलेंडर पर सीएम और पीएम (PM) की ही तस्वीर होनी चाहिए ना कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की। बता दें कि सरकार के आधिकारिक कैलेंडर को जारी करने के दौरान मुद्रण व लेखन सामग्री विभाग की नियंत्रक प्रभा राजीव, सहायक नियंत्रक उमा शंकर, ईश्वर दास, कुलदीप चंद व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…