- Advertisement -
हमीरपुर। जिला रोजगार कार्यालय में हजारों बेरोजगार आवेदको के लिए प्रदेश सरकार ने राहत दी है। लाॅकडाउन के चलते जनवरी से मार्च तक रोजगार कार्ड के नवीनीकरण नहीं होने पर इनके कार्ड आनलाइन ही सरकार द्वारा अगली तिथि तक नवीनीकरण कर दिए थे। वहीं, अप्रैल, मई-जून माह के नवीनीकरण का काम आजकल चला हुआ है जिसके लिए किसी को भी अपने सर्टिफिकेट लेकर रोजगार कार्यालय आकर नवीनीकरण करवाना होगा। जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान नवीनीकरण काम नहीं हो सका था लेकिन अब प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार नवीनीकरण कार्य शुरू किया गया है। टीजीटी आर्टस और नाॅन मेडिकल के पदों को भरने की कवायद भी तेज हो गई है। रोजगार कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से पदों को भरने के लिए प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है जिसके बाद शिक्षा विभाग के द्वारा साक्षात्कार आयोजित करके पदों को भरा जाएगा।
- Advertisement -