-
Advertisement
Himachal: बजट को लेकर सरकार ने मांगे सुझाव, 10 जनवरी तक भेजें
शिमला। वर्ष 2021-22 के लिए हिमाचल का बजट (Budget) तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। यह जानकारी वित्त विभाग (finance department) के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि जन केंद्रित, सहभागितापूर्ण और समाज में विभिन्न हितधारकों के विचारों को प्रतिबिंबित करने वाला बजट तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए आम जनता, उद्योग, व्यापार और किसान संघों से सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि सुझाव प्राप्त करने के लिए वित्त विभाग की वैबसाइट पर एक वेबपोर्टल आरंभ किया गया है। राज्य सरकार ने आम जनता, उद्योग, ट्रेड और किसान संघों, अन्य हितधारकों और संस्थानों से अपने बहुमूल्य सुझाव (suggestions) देने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें: High Court ने BBN में कथित तौर पर गुंडा टैक्स वसूलने के मामले में दिए यह आदेश
यह सुझाव 10 जनवरी, 2021 तक पर ई-मेल द्वारा या अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, हिमाचल प्रदेश सरकार, कमरा नंबर 524, आर्मजडेल भवन हिमाचल प्रदेश सचिवालय, शिमला (Shimla) को पत्र द्वारा भेजे जा सकते हैं। ये सुझाव किसी भी मुद्दे, जिसमें संसाधन बढ़ाने, व्यय नियंत्रण शामिल हों और वार्षिक बजट 2021-22 के अन्य बजटीय मुद्दों पर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा नए हस्तक्षेप अथवा योजनाएं जिनसे आम जनता को सेवाएं प्रदान करने में सुधार हो या गरीब लोग लाभान्वित हों, ऐसी गतिविधियां जिससे आम जनता के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो तथा स्वरोजगार व रोजगार के लिए नई योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रस्ताव पर भी सुझाव दिए जा सकते हैं।