- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। प्रदेश सरकार ने 15 आईएएस (IAS) का तबादल (Transfer) किया है व अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सरकार ने सोलन, सिरमौर व किन्नौर के डीसी (DC) बदल दिए हैं। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में डीसी सोलन विनोद कुमार को एमडी केसीसी बैंक (MD KCC Bank) लगाया है। साथ ही डीसी सिरमौर ललित जैन अब निदेशक पब्लिक फाइनेंस एंड पब्लिक इंटरप्राइजेज कम विशेष सचिव (वित्त) होंगे।
डीसी किन्नौर गोपाल चंद को निदेशक विजिलेंस एक्स एक्स ऑफिशियो विशेष सचिव (होम और विजिलेंस) का जिम्मा सौंपा है। डॉ. आरके प्रुथी अब डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) होंगे। वहीं, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए एट बद्दी सोलन कल्याण चंद चमन को डीसी सोलन लगाया है। एडीसी सिरमौर एट नाहन अदित्य नेगी को सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण बोर्ड लगाया है।
प्रधान सचिव आबकारी एवं कराधान, ट्रांसपोर्ट और सूचना प्रौद्योगिकी जगदीश चंद्र को प्रधान सचिव पीडब्ल्यूडी, ट्रांसपोर्ट व सूचना प्रौद्योगिकी लगाया है। प्रधान आवासीय आयुक्त नई दिल्ली संजय कुड्डू (Sanjay Kundu) प्रधान सचिव आबकारी एवं कराधान का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। सचिव लोकायुक्त मधु बाला शर्मा के पास कमिश्नर डिपार्टमेंट इंक्वायरी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
एमडी एचआरटीसी डॉ. संदीप भटनागर अब डिवीजनल कमिश्नर कांगड़ा होंगे। रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसायटी डॉ. अजय कुमार शर्मा आबकारी एवं कराधान कमिश्नर होंगे। उनके पास रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसायटी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। तैनाती का इंतजार कर रहे सी पालरासू को निदेशक नगर नियोजन विभाग लगाया है।
आबकारी एवं कराधान कमिश्नर राजीव शर्मा अब डिवीजनल कमिश्नर शिमला होंगे। कमिश्नर एमसी धर्मशाला संदीप कदम वसंत को एमडी कम चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर धर्मशाला स्मार्ट सिटी (Dharamshala Smart City) लिमिटेट की जिम्मेदारी सौंपी है। यूनुस अब एमडी एचआरटीसी (MD HRTC) का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
- Advertisement -