-
Advertisement
हिमाचल में 50% तक शूट फिल्मों को पुरस्कार देगी हिमाचल सरकार: सीएम
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल सरकार राज्य में 50 प्रतिशत तक शूट (Films shot up to 50% In Himachal) की गईं फिल्मों के लिए वार्षिक फिल्म पुरस्कार (Annual Film Award) देने की योजना पर विचार कर रही है। यह बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को ओकओवर में उनसे मिलने आए जाने-माने अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) और राजपाल यादव समेत अन्य फिल्म कलाकारों से मुलाकात के दौरान कही।
इस मौके पर फिल्म निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा तथा जर्नी फिल्म के अन्य यूनिट सदस्य भी उपस्थित थे। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार फिल्म निर्माताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ बेहतरीन और अधिक विकसित शूटिंग स्थल (Developed Shooting Spots) उपलब्ध करवाएगी। फिल्म इकाइयों को प्रदेश में फिल्मों की आउटडोर शूटिंग के लिए विभिन्न भागों में स्थित हवाई पट्टियों और हेलीपैड के उपयोग की अनुमति भी देगी। राज्य सरकार फिल्म महोत्सवों, पुरस्कारों और अन्य गतिविधियों के आयोजन के लिए एक फिल्म विकास निधि भी गठित करेगी।
यह भी पढ़े:पहली बार पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की मेजबानी करेगा धर्मपुर, 25 को सीएम फहराएंगे तिरंगा
फिल्म नीति का किया जिक्र
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक व्यापक फिल्म नीति (Film Policy) तैयार की है। इसके तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में फिल्म सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो एकल खिड़की के रूप में कार्य करेगा। इसके माध्यम से तीन दिन के भीतर ऑनलाइन प्रक्रिया से सभी स्वीकृतियां और फिल्म निर्माण संबंधी अनुमतियां सुनिश्चित की जाएंगी। इस अवसर पर सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान और नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान भी उपस्थित थे।