-
Advertisement
हिमाचल सरकार ने दिया रक्षाबंधन पर बहनों को फ्री बस यात्रा का तोहफा
शिमला। हिमाचल सरकार ने इस साल 30 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के मौके पर राज्य की सभी महिलाओं को फ्री बस यात्रा (Free Bus Travel) का तोहफा दिया है। यही तोहफा 15 नवंबर को होने वाले भाई दूज (Bhai Duj) पर्व पर भी मिलेगा। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह घोषणा की गई है। इसके अनुसार, हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) रक्षाबंधन और भैया दूज के अवसर पर बहनों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी।
दोनों पर्व भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। हिमाचल सरकार ने इस पर्व के महत्व को देखते हुए महिलाओं को इन दोनों पर्वों पर एक खास गिफ्ट दिया है। राज्य की महिलाएं इन दोनों पर्वों के दिन अब हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस से फ्री में यात्रा कर सकेंगी। इससे पहले हरियाणा रोडवेज ने भी रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में आपदा से क्षतिग्रस्त 6500 मकानों का होगा निर्माण, केंद्र से मिली अनुमति