-
Advertisement
हिमाचल सरकार ने डॉ. रघबीर सिंह को सौंपा कृषि निदेशक का कार्यभार
शिमला। हिमाचल सरकार ने डॉ. रघबीर सिंह (Raghbir Singh) को कृषि निदेशक का कार्यभार सौंपा है। कृषि विभाग में 34 वर्षों से विभिन्न पदों पर सेवाएं देने वाले डॉ. रघबीर सिंह का प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने में अहम योगदान रहा है।
डॉ. रघबीर सिंह ने कृषि निदेशक (Director Agriculture) की जिम्मेदारी मिलने पर सीएम, कृषि मंत्री और कृषि सचिव का विशेष आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो अहम जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वे सरकार की ओर से चलाई गई किसान हितैषी योजनाओं का लाभ किसानों तक समय पर पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास करेंगे।
किसानों के लिए जल्द ऑनलाइन आवेदन सुविधा
डॉ. रघबीर सिंह ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश (Himachal Rain) के कारण कृषि क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों को इस आपदा की स्थिति से उबारने के लिए विभाग तन्मयता के साथ लगा हुआ है। उनकी कोशिश रहेगी कि वे इन प्रयासों में तेजी लाएं ताकि किसानों को समय रहते लाभ मिल सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों को सरकारी योजनाओं को लाभ उठाने के लिए विभाग के कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े, इसके लिए विभाग की ओर से सभी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की जाएगी।