Home » हिमाचल » KCC Bank पर चला सरकार का डंडा, BOD भंग, DC Kangra होंगे प्रबंधक
KCC Bank पर चला सरकार का डंडा, BOD भंग, DC Kangra होंगे प्रबंधक
Update: Sunday, April 8, 2018 @ 3:35 PM
शिमला। Jai Ram Govt का डंडा कांगड़ा को-आपरेटिव बैंक (KCC Bank) पर चला है। सरकार ने की बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर( BOD) को भंग कर दिया है और DC Kangra संदीप कुमार को बैंक का प्रबंधक नियुक्त किया है। जाहिर है कि सरकार बदलने के बाद भी Bank के चेयरमैन जगदीश सिपहिया अभी तक अपने पद पर बने हुए थे। उन्होंने पद छोड़ने के लिए साफ मना कर दिया था। जिसको लेकर बिगत दिनों उन्होंने धर्मशाला में प्रेस वार्ता की थी और कहा था कि वह ऐसे इस्तीफा नहीं देंगे। बहुमत उनके साथ है। BJP चेयरमैन पद के लिए कोई चेहरा सामने कर। उसके बाद ही पद छोड़ने पर विचार किया जाएगा।
हालांकि पिछली BOD की बैठक में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रास्ताव आ सकता है।BJP ने इसकी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वहीं, KCC Bank के चेयरमैन की विदेश यात्राओं व बैंक से संबंधित अन्य कई मामले इस बार बजट सेंशन में भी उठे थे। सेंशन के बाद सरकार ने KCC Bank की BOD को भंग कर दिया है।