-
Advertisement
हिमाचल सरकार ने बढ़ाया वोकेशनल शिक्षकों का वेतन, साथ में मिलेगा एरियर
शिमला। हिमाचल सरकार ने राज्य वोकेशनल शिक्षकों (Vocational Teachers) का वेतन 2,000 रुपये बढ़ा दिया है। बढ़ा हुआ यह वेतन उन्हें एक अप्रैल 2023 से मिलेगा। शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, शिक्षा विभाग ने इन वोकेशनल शिक्षकों को अनुबंध पर नियुक्त करने वाली कंपनियों (Companies) को बढ़े हुए वेतन के मुताबिक भुगतान करने के आदेश दिए हैं। हिमाचल के 2148 वोकेशनल शिक्षक लंबे समय से सरकार से वेतन बढ़ाने और एरियर की मांग कर रहे थे। ये शिक्षक प्रदेश के 1100 से अधिक सरकारी स्कूलों में कार्यरत हैं। पहले इन शिक्षकों का वेतन 20,000 था, जो अब 22,000 रुपये हो गया है। अप्रैल से सितंबर तक का एरियर (Arrears) भी इन शिक्षकों को दिया जाएगा।