Home » हिमाचल » हिमाचल में हर घर में नल और 24 घंटे पानी सप्लाई की तैयारी
हिमाचल में हर घर में नल और 24 घंटे पानी सप्लाई की तैयारी
Update: Thursday, October 11, 2018 @ 11:15 AM
पालमपुर। जयराम सरकार हिमाचल प्रदेश के हर घर में नल और लोगों को 24 घंटे पानी की सप्लाई की तैयारी कर रही है। यह बात आईपीएच और बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बुधवार को यहां कही। वे आईपीएच धर्मशाला जोन की विभिन्न योजनाओं का समीक्षा कर रहे थे।

ठाकुर ने कहा कि सरकार राज्य में पेयजल की कमी को जड़ से खत्म करने की कोशिश में है। ब्रिक्स के तहत राज्य में 3300 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। योजना में चम्बा में 121 करोड़ और कांगड़ा में 702 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 4751 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है।
इसके तहत पहले चरण में 708 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ठाकुर ने कहा कि योजना से जहां भूमिगत जल और बाढ़ नियंत्रण में सुधार होगा, वहीं चेक डैम बनने से किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने के साथ-साथ किसानों की आय को दोगुणा करने में सहायक होगा।