-
Advertisement
सुक्खू सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 आईएएस 9 एचएएस किए इधर उधर
शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सुक्खू सरकार ने जहां पांच आईएएस अधिकारियों (IAS officers) को अतिरिक्त कार्यभार सौंपे। वहीं 9 एचएएस अधिकारियों (HAS Officers) के तबादला और तैनाती आदेश जारी किए। वहीं तीन एचएएस अधिकारियों को भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने ट्रांसफर ऑर्डर (Transfer Order) भी जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार अधिकारियों को तुरंत प्रभाव ने नई पोस्टिंग जॉइन करने को कहा गया है। सबसे पहले आईएएस अधिकारियों के बात करें तो तैनाती का इंतजार कर रहे संदीप कदम (Sandeep Kadam) शिमला के डिविजनल कमिश्नर होंगे। वह इस पद से आईएएस अधिकारी प्रियातु मंडल को भारमुक्त करेंगे। सरकार ने उन्हें बागवानी विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है।
यह भी पढ़े:सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाइजर के 100 पदों के लिए होगा इंटरव्यू, यहां पढ़े डिटेल
आईएएस आरके पुरथी जिनके पास हिमुड़ा के सीईओ कम सचिव का अतिरिक्त कार्यभार था, उन्हें अब सीईओ कम हिमुड़ा के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। इसी तरह से आईएएस अधिकारी हरिकेश मीणा के पास ऊर्जा निदेशक के अलावा हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। आईएएस राजेश्वर गोयल (IAS Rajeshwar Goyal) को हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं आईएएस हरबंस सिंह ब्रॉसकान को सरकार ने विशेष सचिव राज्य कर एवं कराधान की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंप दी है। इससे पहले उनके पास लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी है।
9 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी
एचएएस अधिकारी विवेक कुमार अब एचआरटीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होंगे। जगन ठाकुर अर्वन डिवेलपमेंट के अतिरिक्त निदेशक होंगे। डाॅ राखी सिंह को टूरिज्म एंड सिविल नागरिक उड्डयन विभाग का सयुंक्त निदेशक लगाया गया है। इसी तरह से विवेक शर्मा को डीसी सिरमौर का असिस्टेंट कमिशनर लगाया गया है। वहीं विश्व मोहन देव चौहान को ऊना के एसडीएम (SDM Una) लगाए गए हैं। इसी तरह से प्रदेश सरकार ने संजीत सिंह को डाॅ वाई एस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन के सयुंक्त निदेशक होंगे। डॉ सजीव कुमार का तबादला एसडीएम काजा के लिए हुआ था, उन्हें हिमुड़ा का एग्जीक्यूटीव डायरेक्टर लगाया गया है। संजीव ठाकुर को एसडीएम जयसिंहपुर लगाया गया है। सुरजीत सिंह को जिनका तबादला डाॅ वाई एस परमार मेडिकल कालेज नाहन के ज्वाइंड डायरेक्टर के पद पर किया था, उन्हें एसडीएम पद्धर लगाया गया है।
तीन एचएएस अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
इसके अलावा तीन एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार (Additional Charge) सौंपा गया है। इनमें सचिन कंवर को हिमाचल प्रदेश कृषि ग्रामीण विकास बैंक का एमडी का अतिरिक्त कार्यभार होगा। भूपेंद्र सिंह के पास सर्वशिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य प्रोजेक्ट निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। इसी तरह से संजय कुमार के पास सोलन के एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।